फुटबाल : जागरण पब्लिक स्कूल ने भारती विद्या भवन को हराया
लखनऊ, 13 अगस्त (हि.स.)। अविनाश
चंद्र मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट में मंगलवार को सेमीफाइनल मैच खेले गये।
पहले सेमीफाइनल में सेठ एम.आर जयपुरिया ने ए.आर जयपुरिया अंसल को हरा दिया। वहीं
दूसरी तरफ जागरण पब्लिक स्कूल ने भी भ्रारती विद्या भवन को हराकर फाइनल में प्रवेश
कर लिया।
सेमीफाइनल मैच में सेठ एम आर जयपुरिया गोमती नगर
ने ए आर जयपुरिया अंसल को (3–1)
से हराया और फाइनल में
प्रवेश किया।जयपुरिया अंसल की ओर पहले हाफ में ही
यशराज दुबे ने छठें मिनट में ही पहला गोल कर दिया। दूसरे हाफ में जयपुरिया,
गोमतीनगर की ओर से सिद्धांत ने 22वें मिनट में पहला गोल किया। वहीं 27वें मिनट में
भी सिद्धांत ने एक गोल दागकर बढ़त बना ली। वहीं चौथै हाफ में 44वें मिनट में सेठ एम आर जयपुरिया गोमती
नगर कि ओर से सिद्धांत 22, 27
मिनट, मयंक पांडेय 44वें मिनट में एक गोल दाग दिया और जयपुरिया अंसल ने मिनट
में गोल कियाऔर जयपुरिया अंसल की
टीम ने 3-1 से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में जागरण पब्लिक स्कूल ने भारती
विद्या भवन को (2–0) से हराया और फाइनल में प्रवेश किया।जागरण पब्लिक स्कूल की ओर से शौर्य ने 8,35 मिनट
में गोल किया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।