सेंचुरियन टेस्ट : लंच तक भारत ने तीन विकेट पर बनाए 91 रन, कोहली-अय्यर ने संभाली पारी

सेंचुरियन टेस्ट : लंच तक भारत ने तीन विकेट पर बनाए 91 रन, कोहली-अय्यर ने संभाली पारी
WhatsApp Channel Join Now
सेंचुरियन टेस्ट : लंच तक भारत ने तीन विकेट पर बनाए 91 रन, कोहली-अय्यर ने संभाली पारी


सेंचुरियन, 26 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 33 और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर नाबाद हैं।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 24 रन पर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (05), शुभमन गिल (02) और यशस्वी जायसवाल (17) के विकेट खो दिये, यहां से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला, हालांकि भारतीय टीम की हालत और खराब हो सकती थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्ररक्षकों ने कोहली और अय्यर दोनों के आसान कैच छोड़ दिये। अय्यर का कैच मार्को जानसेन ने और कोहली का कैच टोनी डी जॉर्जी ने छोड़ा। जिसका फायदा उठाकर कोहली और अय्यर ने लंच तक भारत का स्कोर 91 रन पहुंचा दिया। कोहली 33 और अय्यर 31 रन बनाकर नाबाद हैं।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नान्द्रे बर्गर ने दो और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story