बॉलीवुड कलाकारों ने जमाया रंग, शाहरुख, रणवीर, दीपिका समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने देखा मैच
-तेंदुलकर, कपिलदेव, संजय मांजरेकर, कलाकार मनोज जोशी भी आए नजर
अहमदाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल में खेलते देखने बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंची। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर सेलिब्रिटियों का ढोल-नगाड़े के साथ परंपरागत तरीकों से स्वागत किया गया। कई सेलिब्रिटीज शनिवार देर रात तक अहमदाबाद पहुंचे, बाकी रविवार सुबह से अहमदाबाद पहुंचने लगे।
वर्ल्ड कप क्रिकेट में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने अपना रंग जमाया। शनिवार देर रात बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रैतेला अहमदाबाद पहुंची थीं, जबकि रविवार सुबह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, प्रख्यात उद्यमी लक्ष्मी मित्तल, कलाकार मनोज जोशी, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पहुंचे। इसके अलावा शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ अहमदाबाद आए। अजय देवेगन, अनिल कपूर, अजय पिरामल भी स्टेडियम पहुंचे। दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ पहुंची। मैच के दौरान बॉलीवुड के स्टार भारतीय क्रिकेटर को चियरअप करते देखे गए। इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पंडया और कृणाल पंडया भी स्टेडियम पहुंचे। इसके अलावा विदेशी मेहमानों में अमेरिका के राजदूत एरिक गारसेटी भी मैच देखने पहुंचे। इसके अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बॉलीवुड फिल्म गीत स्टार आशा भोंसले, केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा अहमदाबाद पहुंचे। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैश, इशा फाउंडेशन के सदगुरु भी मैच देखने अहमदाबाद आए। इसके पूर्व शनिवार को विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर की पुत्री सारा, बिन्नी की पत्नी मयंती लांगर, रवि शास्त्री की पत्नी रीतू सिंह समेत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एरोन फिंच, रिकी पोंटिंग, मेथ्यू हेडन और शेन वॉट्सन भी अहमदाबाद पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद//वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।