बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कैस्पर रूड
बार्सिलोना, 19 अप्रैल (हि.स.)। नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने सीजन की अपनी 26वीं जीत दर्ज करते हुए बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराया।
अपनी जीत के साथ, तीसरी वरीयता प्राप्त रूड 2024 में सबसे अधिक टूर-स्तरीय जीत के मामले में जननिक सिनर से आगे निकल गए।
मैच में रूड ने शुरुआत में ही 5-0 की बढ़त बना ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। एटीपी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पहला सेट आसानी से 6-1 से जीता और फिर दूसरे सेट के सातवें गेम में निर्णायक ब्रेक हासिल कर जीत हासिल की। यह मुकाबला 73 मिनट तक चला।
रूड जो इस साल पहले ही तीन फाइनल (लॉस काबोस, अकापुल्को, मोंटे-कार्लो) में खेल चुके हैं, क्वार्टरफाइनल में माटेओ अर्नाल्डी से भिड़ेंगे, जिन्होंने मार्को ट्रुंगेलिटी को 6-3, 6-0 से हराकर अंतिम-आठ में प्रवेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।