बंगाल प्रो टी20 टूर्नामेंट आयोजित करेगा बंगाल क्रिकेट संघ
कोलकाता, 03 अप्रैल (हि.स.)। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने घोषणा की है कि वह जून में इस साल बंगाल प्रो टी20 टूर्नामेंट आयोजित करेगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में मैच होंगे। यह टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आयोजित होगी।
कैब के अध्यक्ष स्नेहशीष गांगुली ने बताया कि टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच 21 दिन के भीतर जून में आयोजित होगा, जिसमें पुरुष और महिलाओं के मैच होंगे। पुरुषों की टीम में 17 खिलाड़ी होंगे और महिलाओं की टीमों में 16 खिलाड़ी। सभी खिलाड़ी और कोच बंंगाल के ही होने चाहिए। पुरुषों के मैच ईडन गार्डंस और महिलाओं के मैच जादवपुर यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर होंगे, जो सीनियर घरेलू मैचों का भी वेन्यू रहा है। हर दिन दो मैच होंगे। महिलाओं के मैच सुबह और दोपहर तो पुरुषों के मैच दोपहर और शाम को खेले जाएंगे। सभी नियम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आधारित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।