फतेहाबाद की बॉक्सर सुखरीत आबूधाबी में दिखाएंगी दमखम

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद की बॉक्सर सुखरीत आबूधाबी में दिखाएंगी दमखम


फतेहाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब फतेहाबाद की महिला मुक्केबाज सुखरीत कौर 27 से 10 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी में आयोजित होने वाली सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

मंगलवार को क्लब के कोच प्रदीप कुमार और प्रवीन कुमार ने बताया कि अपने देश में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सुखरीत कौर का इंटरनेशनल सब जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए इंडिया की टीम में चयन हुआ है। गत दिवस सुखरीत दुबई के लिए रवाना हो गई हैं। वहां स्पेशल कोच की देखरेख में सुखरीत भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने मुक्केबाजी का जौहर दिखाएगी। सुखरीत की इस उपलब्धि पर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के पदाधिकारियों में खुशी और

गर्व का माहौल है। उन्होंने बताया कि अर्जुन अवॉर्डी ओलम्पियन जयभगवान व इंटरनेशनल कोच डाॅ. राजीव गोदारा के नेतृत्व में संचालित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब फतेहाबाद के खिलाड़ी आएदिन अनेक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं तथा अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story