बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 3 विकेट पर 187 रन बनाए

बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 3 विकेट पर 187 रन बनाए
WhatsApp Channel Join Now
बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 3 विकेट पर 187 रन बनाए


मेलबर्न, 26 दिसंबर (हि.स.)। यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं। मार्नश लाबुशेन 44 और ट्रेविस हेड 09 रन बनाकर नाबाद हैं।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इसी स्कोर पर आगा सलमान ने वॉर्नर को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। वॉर्नर ने 38 रन बनाए।

इसके बाद 108 के कुल स्कोर पर हसन अली ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। ख्वाजा ने 42 रन बनाए।

154 के कुल स्कोर पर आमेर जमाल ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। स्मिथ ने 26 रन बनाए।

इसके बाद हेड और लाबुशेन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट पर 187 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।

पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान, हसन अली, और आमेर जमाल ने 1-1 विकेट लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story