केवल चार महीने के कार्यकाल के बाद होल्गर रून से अलग हुए कोच बोरिस बेकर

केवल चार महीने के कार्यकाल के बाद होल्गर रून से अलग हुए कोच बोरिस बेकर
WhatsApp Channel Join Now


केवल चार महीने के कार्यकाल के बाद होल्गर रून से अलग हुए कोच बोरिस बेकर


नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। बोरिस बेकर ने मंगलवार को बतौर कोच सिर्फ चार महीने काम करने के बाद तत्काल प्रभाव से होल्गर रून से अपना नाता तोड़ लिया है।

56 वर्षीय बेकर पिछले अक्टूबर में रून के साथ बतौर कोच जुड़े थे। पूर्व जर्मन दिग्गज ने बुधवार को एक्स पर लिखा, पेशेवर और निजी जिम्मेदारियों के कारण, मैं होल्गर को वह नहीं दे सकता जो उसे अब चाहिए।

बेकर ने कहा, मुझे एहसास हुआ कि इसे सफल बनाने के लिए, मुझे होल्गर के लिए अपनी क्षमता से कहीं अधिक उपलब्ध रहने की आवश्यकता होगी। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मैं हमेशा उनका नंबर एक प्रशंसक रहूंगा।

बता दें कि बेकर को दिवालियापन के आरोप में लंदन में कारावास के परिणामस्वरूप यात्रा करने से भी आंशिक रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

20 वर्षीय रून जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में बाहर हो गए थे। बेकर दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे, लेकिन उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह हर दिन रून से बात करते हैं।

छह बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन बेकर ने 2013 और 2016 के बीच नोवाक जोकोविच को भी कोचिंग दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story