बीएमडब्ल्यू ओपन: भांबरी-ओलिवेटी की जोड़ी ने किया बड़ा उलटफेर, सैंडर गिल और जोरन व्लिगेन को हराया
म्यूनिख, 17 अप्रैल (हि.स.)। युकी भांबरी और उनके फ्रांसीसी साथी अल्बानो ओलिवेटी ने बीएमडब्ल्यू ओपन के शुरुआती दौर में एक बड़ा उलटफेर करते हुए बुधवार को मौजूदा फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट सैंडर गिल और जोरन व्लिगेन को 4-6, 7-6, 10-6 से हरा दिया।
पहला सेट हारने के बाद, इंडो-फ़्रेंच जोड़ी ने अगले दो सेटों में वापसी की और पिछले हफ्ते मोंटे-कार्लो मास्टर्स जीतने वाले गिले और व्लिगेन को हराया।
इससे पहले भांबरी-ओलिवेट्टी की जोड़ी माराकेच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के लुकास मिडलर और अलेक्जेंडर एर्लर की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था।
भांबरी-ओलिवेट्टी की जोड़ी वर्तमान में एटीपी रैंकिंग में 59वें स्थान पर हैं। भांबरी ने युगल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जनवरी में पुरुष एकल छोड़ दिया था।
इस बीच, रुतुजा भोसले डब्ल्यू50 शेनझेन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं, जो एक हार्ड-कोर्ट इवेंट था। रुतुजा युगल में भी चीन की येक्सिन मा के साथ साझेदारी करते हुए भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं।
एकल में रुतुजा का अगला मुकाबला चीन की लियू फांगझोउ से होगा, जबकि महिला युगल में रुतुजा और ये शिन मा का मुकाबला प्रार्थना थोम्बारे और एरियन हार्टोनो से होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।