बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
लाहौर, 25 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को तत्काल प्रभाव से अलविदा कह दिया है। हालाँकि, वह लीग क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं।
बिस्माह ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जो चुनौतियों, जीत और अविस्मरणीय यादों से भरी है। मैं अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने शुरुआत से लेकर अब तक मेरी क्रिकेट यात्रा में मेरा समर्थन किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं मुझ पर विश्वास करने और मेरी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद देना चाहती हूं। पीसीबी का समर्थन अमूल्य रहा है, खासकर मेरे लिए पहली अभिभावक नीति को लागू करने में, जिसने मुझे एक मां होने के दौरान उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनाया। मैं उन प्रशंसकों की बहुत आभारी हूं जिनका अटूट समर्थन मेरे पूरे करियर में, जहां भी और जब भी मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, निरंतर मिलता रहा है। अंत में, मैं अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहूंगी, जो मेरे लिए परिवार की तरह बन गए हैं। मैदान के अंदर और बाहर हमने जो सौहार्द्र साझा किया, उसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।''
महिला क्रिकेट में सबसे प्रमुख नामों में से एक, मारूफ वनडे और टी20ई दोनों प्रारूपों में पाकिस्तान की अग्रणी रन-स्कोरर हैं। उन्होंने 136 एकदिवसीय मैचों में 29.55 की औसत से 3369 रन बनाए, जिसमें 21 अर्धशतक और 99 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है। टी20आई में, उन्होंने 140 मैचों में 2893 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 12 अर्द्धशतक और 27.55 का औसत है। इसके अलावा उन्होंने 80 विकेट भी लिए हैं।
मारूफ ने कुल 96 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की, जिसमें 62 टी20ई और 34 वनडे शामिल है। केवल सना मीर ने पाकिस्तान के लिए मारूफ से अधिक टी20आई (65) में टीम का नेतृत्व किया, जबकि वनडे में वह मीर (72) और शाइज़ा खान (39) के बाद सूची में तीसरे स्थान पर हैं। मारूफ ने 15 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।