आईपीएल के अगले सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे बेन स्टोक्स, सीएसके ने की पुष्टि
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार (23 नवंबर) को इसकी पुष्टि की।
स्टोक्स, जिन्होंने पिछले साल एकदिवसीय संन्यास से यू-टर्न लेते हुए भारत में हाल ही में संपन्न विश्व कप में भाग लिया, अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराएंगे और इंग्लैंड के जनवरी 2024 के अंत में भारत के बहुप्रतीक्षित टेस्ट दौरे से पहले ठीक होने की राह पर होंगे। हालाँकि, वह अपने कार्यभार और फिटनेस का प्रबंधन करने के लिए आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे।
सीएसके स्टोक्स को रिलीज करने के लिए तैयार थी, जिसे उन्होंने पिछले साल की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, क्योंकि सीजन के लिए उनकी अनुपलब्धता की संभावना थी। फ्रैंचाइज़ी ने अब इंग्लैंड के खिलाड़ी और अगले सीजन को छोड़ने के उनके फैसले का समर्थन किया है।
सीएसके के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन आईपीएल से पहले भारत में 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला और फिर जून 2024 में टी 20 विश्व कप को लेकर इंग्लैंड के साथ अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के बेन स्टोक्स के फैसले में उनका समर्थन करता है।
वहीं, स्टोक्स ने भी विश्व कप के दौरान कहा था, उम्मीद है कि मैं भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए ठीक हो जाऊंगा। विश्व कप के बाद मेरी सर्जरी होने वाली है... इसे कब करवाना है यह तय करने में काफी समय लग गया। भारत टेस्ट सीरीज, जो हम जनवरी के अंत में शुरू करेंगे, मुझे तब तक ठीक हो जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।