बीजिंग हाफ मैराथन के शीर्ष तीन धावकों के पदक छीने गए
बीजिंग, 19 अप्रैल (हि.स.)। बीजिंग हाफ मैराथन आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पिछले रविवार की विवादास्पद दौड़ में शामिल चार धावकों से पदक छीन लिए गए हैं।
आयोजकों ने रविवार की दौड़ के वीडियो क्लिप के बाद एक जांच शुरू की, जिसमें दिखाया गया कि केन्या के रॉबर्ट केटर और विली म्नांगट और इथियोपिया के डीजेन बिकिला ने चीन की हे जी को जीताने के लिए फिनिश लाइन से पहले जानबूझकर दौड़ धीमी कर दी।
2023 एशियाई खेलों के मैराथन स्वर्ण पदक विजेता, हे जी ने एक सेकंड के अंतर से जीत हासिल की, जब उनके कथित प्रतिद्वंद्वी समापन की ओर धीमे दिखे और उन्हें आगे कर दिया।
आयोजन समिति ने एक बयान में कहा कि बीजिंग हाफ मैराथन के आधिकारिक प्रायोजक एक्सटेप ने तीन अफ्रीकी धावकों को गति-निर्धारक के रूप में कार्य करने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वे विशिष्ट एथलीटों के रूप में प्रतिस्पर्धा करने के पात्र नहीं थे।
बयान में कहा गया कि इन तीनों धावकों से उनकी ट्रॉफियां, पदक और बोनस वापस ले लिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।