बीबीएल: सिडनी सिक्सर्स ने इज़हारुलहक नवीद के साथ किया करार
सिडनी, 1 दिसंबर (हि.स.)। बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद के टूर्नामेंट से हटने के बाद अफगानिस्तान के प्रतिभाशाली लेग स्पिनर इज़हारुलहक नवीद के साथ अनुबंध किया है। रेहान का वेस्टइंडीज दौरे के लिए सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में इंग्लिश टीम में चयन हुआ है।
नवीद को पिछले साल पहली बार बीबीएल ड्राफ्ट में सिक्सर्स द्वारा अप्रत्याशित रूप से चुना गया था, उन्होंने नौ मैचों में 7.37 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए थे।
सिक्सर्स के मुख्य कोच ग्रेग शिपर्ड ने कहा कि नवीद ने अनुभवी स्टीव ओ'कीफ, टेस्ट ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी और उभरते हरफनमौला जोएल डेविस के साथ सिक्सर्स के स्पिन स्टॉक में अंतर पैदा किया।
शिपर्ड ने कहा, हमें इस सीजन में रेहान अहमद देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन हम उसके अच्छे होने की कामना करते हैं और साथ ही नवीद का क्लब में वापस स्वागत करते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हम नवीद जैसे प्रतिभा वाले खिलाड़ी को वापस लाने में सक्षम हैं और हम जानते हैं कि वह हमारे समूह में फिट बैठेगा। हमारा स्पिनिंग समूह एसओके (ओ'कीफ), टॉड (मर्फी) और युवा जोएल डेविस के साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।
बता दें कि बीबीएल के लिए विदेशी अनुबंधों की भी घोषणा की गई है, जिसमें ऑलराउंडर लियाम डॉसन पहले तीन मैचों के लिए मेलबर्न स्टार्स में शामिल हो रहे हैं, वहीं, इंग्लैंड के बाएं हाथ के डेविड पायने राशिद खान की जगह एडिलेड स्ट्राइक्स में शामिल हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।