बंगाल प्रो टी20 लीग: सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने घोषित की टीम, आकाश दीप और प्रियंका बाला हैं मार्की खिलाड़ी
कोलकाता, 22 मई (हि.स.)। ईडेन गार्डेन में 11 जून से शुरू हो रहे बंगाल प्रो टी 20 लीग के लिए सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने पूरी तरह से कमर कस ली है। फ्रेंचाइजी ने कोलकाता में बुधवार को अपनी 16 सदस्यीय महिला और पुरुष टीम घोषित की।
सिलीगुड़ी की टीम में 18 वर्षीय युद्धजीत गुहा से लेकर अनुभवी 40 वर्षीय राजकुमार पाल तक शामिल हैं। वहीं महिला टीम में भी युवा और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण है।
टीम के साथ ही सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने अपने कोचिंग स्टाफ की भी घोषणा कर दी है। जिसमें पुरुष टीम के लिए सौराशीष लाहिरी हेड कोच और संजीब कुमार गोयल सहयोगी कोच होंगे। वहीं महिला टीम की हेड कोच अर्पिता घोष होंगी, जबकि सहायक कोच की भूमिका में पामेला धर होंगी।
टीम को लेकर सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स के मालिक ऋषभ भाटिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा,''पुरुष और महिला दोनो ही फॉर्मेट में हमने युवा और अनुभव का जो संतुलन बनाया है वो निश्चित तौर पर बंगाल प्रो टी 20 लीग के उद्धघाटन सत्र में एक अमिट छाप छोड़ेगा। हमारी टीमें अनुभव और ऊर्जा का एक बेहतरीन मिश्रण हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ सिलीगुड़ी तक ही नहीं बल्कि सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला क्रिकेट परोसना है, और हमें विश्वास है कि हमारी टीमें इसमें खरी उतरेंगी।''
पिछले हफ्ते सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने पुरुष और महिला टीमों के लिए क्रमशः आकाश दीप और प्रियंका बाला को अपना मुख्य खिलाड़ी घोषित किया था। भारतीय टीम के टेस्ट कैप होल्डर 27 वर्षीय आकाश दीप आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं तो वहीं प्रियंका डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं।
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की टीम सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग का प्रतिनिधित्व कर रही है।
अरिवा स्पोर्ट्स की देख रेख में हो रहे बंगाल प्रो टी 20 लीग की साख आईपीएल की तर्ज पर रखी गई है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में 8 फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट 11 जून से 28 जून तक खेला जाएगा।
सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स (पुरुष टीम):
आकाश दीप (मार्की), ऋत्विक रॉय चौधरी, सूरज सिंधु जायसवाल, विकास सिंह, अभिषेक कुमार रमन, राजकुमार पाल, अंकुर पाल, शांतनु, युवराज दीपक केसवानी, तुहिन बनर्जी, महादेब दत्ता, राहुल गुप्ता, रोहित कुमार, आदित्य सिंह, ऋषभ विवेक, विशाल भाटी, युधाजीत गुहा।
सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स (महिला टीम):
प्रियंका बाला (मार्की), बृष्टि माझी, प्रीति मंडल, जान्हवी राज पासवान, दिपिता घोष, पम्पा सरकार, समयिता अधिकारी, मल्लिका रॉय, प्रिया पांडे, अभिश्रुति धर, सोहिनी यादव, अंजलि बर्मन, चंद्रिमा घोषाल, मुस्कान सिन्हा, स्निग्धा बैग, श्रीतामा माली।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।