बंगाल प्रो टी20 लीग: सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने रारह टाइगर्स को 8 विकेट से हराया
कोलकाता, 15 जून (हि.स.)। ईडेन गार्डन में खेले गए आज के मुकाबले में सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने रारह टाइगर्स को 8 विकेट से हरा दिया है। बंगाल प्रो टी20 लीग प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी की यह दूसरी जीत थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रारह टाइगर्स ने सिलीगुड़ी के सामने 20 ओवरों में 123 रनों का लक्ष्य रखा। टाइगर्स की ओर से अरिंदम घोष ने 40 रनों की साधी हुई लेकिन धीमी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलीगुड़ी की ओर से सलामी बल्लेबाज अंकुर पाल ने 43 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
15.2 ओवर में मिली इस शानदार जीत के साथ सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने खेले गए तीन मुकाबलों में दूसरी जीत दर्ज की। अब स्ट्राइकर्स अपना चौथा मुकाबला सोमवार को कोलकाता टाइगर्स के खिलाफ खेलेगी।
सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग का प्रतिनिधित्व कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।