ऑल इंडिया पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में बनारसी बाला पूजा यादव ने जीता गोल्ड मेडल

WhatsApp Channel Join Now
ऑल इंडिया पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में बनारसी बाला पूजा यादव ने जीता गोल्ड मेडल


ऑल इंडिया पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में बनारसी बाला पूजा यादव ने जीता गोल्ड मेडल


वाराणसी, 13 सितम्बर (हि.स.)। 73वीं ऑल इंडिया पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी की महिला पहलवान पूजा यादव ने 62 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का मान बढ़ाया है।

9 से 12 सितम्बर के बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एस. एस. बी. की ओर से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में बनारस की दो महिला पहलवानों ने भागीदारी की। इसमें 62 किग्रा भार वर्ग में पूजा यादव ने आई.टी.बी.पी का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं, 55 किग्रा भार वर्ग में बनारस की मानसी यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है।

शुक्रवार को ये जानकारी दोनों पहलवानों के कोच रविंद्र यादव (उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती प्रशिक्षक) ने दी। गोल्ड मेडल जीतने वाली पूजा यादव लोहता भट्टी की रहने वाली है। मानसी यादव बड़ी पियरी वाराणसी की रहने वाली है। दोनों अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने अभ्यास की शुरूआत सिगरा स्टेडियम से ही शुरू की थी। दोनों खिलाड़ियों के पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ एवं वाराणसी कुश्ती संघ ने बधाई दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story