बैडमिंटन : ठंड मौसम में खिलाड़ी बहाते रहे पसीना, जापान के नोजोमी ने भारत के उन्नति को दी मात
लखनऊ, 30 नवम्बर (हि.स.)। लखनऊ में हल्की बारिश के बीच मौसम ज्यादा ठंड हो गया। इस ठंड के बीच सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ी पदक के लिए पसीने बहाते रहे। गुरुवार को सुबह एक मुकाबले में जापान के नोजोमी ओकुहारा ने भारत के उन्नति हुडा को सीधे मुकाबले में हरा दिया।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की के ग्राउंड पर सुबह जापान के अया ओहारी और भारत की अश्मिता चालिहा के बीच एकल मुकाबल हुआ, जिसमें अया अहोरी ने सीधे मुकाबले में अश्मिता को 21-7, 21-13 से मात देकर बढ़त बना ली। वहीं दूसरा मुकाबला भारत के उन्नति हुडा और जापान के नोजोमी ओकुहारा के बीच हुआ। इसमें नोजोमी शुरू से ही हावी रही और नोजोमी ने 21-9, 21-13 से उन्नति को हरा दिया। वहीं कोर्ट नम्बर तीन पर डबल मुकाबले में थाईलैंड के रुत्तनपाक ओउथोंग और जेनिचा सुजय की जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी प्रणीव जोर्डन और मेलाती डेवा को 21-19, 21-15 से मात दे दी।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।