बैडमिंटन : जापान की अया ने भारत की अश्मिता को दी मात
लखनऊ, 30 नवम्बर (हि.स.)। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में गुरुवार को भारत के खिलाड़ियों के लिए बहुत खराब रहा। सुबह से ही हार का सिलसिला शुरू हो गया। एक मुकाबले में जापान के नोजोमी ओकुहारा ने भारत के उन्नति हुडा को सीधे मुकाबले में हरा दिया।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के ग्राउंड पर सुबह जापान के अया ओहारी और भारत की अश्मिता चालिहा के बीच एकल मुकाबल हुआ, जिसमें अया अहोरी ने सीधे मुकाबले में अश्मिता को 21-7, 21-13 से मात देकर बढ़त बना ली। दूसरा मुकाबला भारत के उन्नति हुडा और जापान के नोजोमी ओकुहारा के बीच हुआ। इसमें नोजोमी शुरू से ही हावी रहीं और नोजोमी ने 21-9, 21-13 से उन्नति को हरा दिया। कोर्ट नम्बर तीन पर डबल मुकाबले में थाईलैंड के रुत्तनपाक ओउथोंग और जेनिचा सुजय की जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी प्रणीव जोर्डन और मेलाती डेवा को 21-19, 21-15 से मात दे दी।
डबल मुकाबले में जापान की जोड़ी यूकी कानेको और मिसाकी मात्सुतोमो ने भारत की जोड़ी रोहन कपूर और अश्विनी पोन्नप्पा की जोड़ी को 21-14, 21-14 से मात दे दी। चीन के संगु शुओ युन ने भारत की अनुपमा उपाध्याय को सीधे टक्कर में 21-16, 21-17 से हरा दिया। मलेशिया के वोंग लिंग चिंग ने भारत के जननी अनंतकुमार को सीधे टक्कर में 21-15, 21-12 से हराया। डबल मुकाबले में रासमस और फ्रेडरिक सोगार्ड की जोड़ी ने भारत के ध्रुव रावत और चिराग से की जोड़ी को 21-18, 21-15 की जोड़ी को मात दी। जापान के अकीरा कोगा और ताइची की जोड़ी ने भारत के आयुष मखीजा और वैंकट की जोड़ी को 21-11, 21-8 से मात दी। चीन की चिया हाओ ली ने भारत की कीरण जार्ज को कड़ी टक्कर में 21-16, 21-22, 22-20 से मात दी।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।