मुरादाबाद के बैडमिंटन कोच आसिफ और गगन की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक
Jan 14, 2026, 14:37 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। बरेली में 9 से 12 जनवरी तक खेली गई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष डबल्स 35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में मुरादाबाद के बैडमिंटन प्रशिक्षक-कोच आसिफ सिद्दीकी और गगन पासवान की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है।
सोनकपुर स्टेडियम में बैडमिंटन के प्रशिक्षक-कोच पद पर तैनात आसिफ सिद्दीकी का सोनकपुर स्टेडियम में सम्मान किया गया। क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक ने उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ी आगरा में प्रस्तावित ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

