बैडमिंटन : नोएडा के चिराग ने लखनऊ के सिद्धार्थ को सीधे सेटों में दी मात
लखनऊ, 08 नवम्बर (हि.स.)। लखनऊ में योनेक्स सनराइज डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल उ0प्र0 स्टेट सीनियर बैड़मिंटन चैम्पियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। बुधवार को कुल 56 मैच खेले गये। एकल पुरुष सेमी फाइनल में नोएडा के चिराग सेठ ने लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा को सीधे सेटों में हरा दिया।
गोमतीनगर स्थित बी.बी.डी. उ0 प्र0 बैड़मिंटन अकादमी में खेले जा रहे मैच में सुबह से ही खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। महिला खिलाड़ियों ने भी जमकर पसीना बहाया। पुरुष एकल सेमी फाइनल में नोएडा के चिराग सेठ ने लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा को 21-15, 21-19 से हरा दिया। दूसरे पुरुष एकल में नोएडा के नीर नेहवाल ने नोएडा के ही हर्षित तोमर को 21-19, 21-18 से हराया।
महिला एकल प्रथम सेमी फाइनल में सीतापुर की तनीषा सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने यूपी के सिमरन चौधरी को सीधे सेटों में 21-13, 21-14 से हरा दिया, जबकि दूसरे सेमी फाइनल में हापुड़ की काजल पवार ने लखनऊ के अमोलिका सिंह को तीन संघर्ष पूर्ण सेटों में 16-21, 21-17, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं क्वार्टर फाइनल में नोएडा के हर्षित तोमर ने जौनपुर के प्रतीक श्रीवास्तव को 21-13, 21-18 से हरा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।