बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप: चीन ने ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय पुरुष टीम को 3-2 से हराया
नई दिल्ली, 15 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम गुरुवार को मलेशिया के शाह आलम में 2024 बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में चीन से 2-3 से हार गई।
एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने भारत के लिए दो जीत दर्ज कीं, हालांकि भारत ने प्रतियोगिता के लिए सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी और पूर्व एकल विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत को आराम दिया है।
भारत ने मैच में अच्छी शुरुआत की। एचएस प्रणय ने वेंग होंग यांग को 6-21, 21-18, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट तक चला।
इसके बाद ध्रुव कपिला और अर्जुन एमआर की पुरुष युगल जोड़ी को चेन बो यांग और लियू यी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 15-21, 21-19, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही चीन ने 1-1 की बराबरी कर ली।
दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने लेई लैन शी को 40 मिनट में 21-11, 21-16 से हराया और भारत को 2-1 से आगे कर दिया।
हालाँकि, सूरज गोला-पृथ्वी रॉय की युगल जोड़ी 13-21, 9-21 से हार गई, जबकि राष्ट्रीय चैंपियन चिराग सेन भी अंतिम एकल मुकाबले में 15-21, 16-21 से हार गए और भारत ने मैच 3-2 से गंवा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।