आयुष ने की धुआंधार बल्लेबाजी, आर्या ने इंडियन क्रिकेट क्लब को हराया
लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। स्व. एम.एल. मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आर्या क्रिकेट एकेडमी ने इंडियन क्रिकेट क्लब को 185 रन से हरा दिया। इस मैच में आर्या क्रिकेट एकेडमी के आयुष प्रताप सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 69 बाल पर 112 रन बनाये।
आर्या क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 301 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अनुज ठाकुर ने नौ चौकों की मदद से 33 बाल पर 47 रन बनाये। वहीं नारायण मणी ने सात चौकों की मदद से 54 रन का योगदान दिया। वहीं आयुष प्रताप सिंह ने 12 चौका, दो छक्का की मदद से 69 बाल पर 112 रन बनाये। शुभम प्रजापति ने 20 रन का योगदान दिया। जबकि इंडियन क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 116 रन बनाकर ही 30वें ओवर में ही पवेलियन लौट गयी और आर्या क्रिकेट एकेडमी ने 185 रन से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज ध्रुव श्रीवास्तव शून्य पर ही पवेलियन लौटे। अपनी टीम में अमन सिंह ने सर्वाधिक 48 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।