ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन: आकर्षि कश्यप क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर
सिडनी, 14 जून (हि.स.)। भारतीय शटलर आकर्षि कश्यप शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हार के बाद चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 से बाहर हो गईं।
महिला एकल वर्ग में, कश्यप को 42 मिनट तक चले मैच में ताइवान की शटलर पाई यू-पो के खिलाफ 21-17, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।
पिछले दौर में आकर्षि कश्यप ने ऑस्ट्रेलिया की काई क्यू तेओह को 21-16, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
वहीं, अन्य भारतीय मालविका बंसोड़ और अनुपमा उपाध्याय भी दूसरे दौर में बाहर हो गईं। मालविका इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त एस्टर नूरुमी त्रि वार्डोयो से 21-17, 23-21 से हार गईं और अनुपमा इंडोनेशिया की छठी वरीयता प्राप्त पुत्रि कुसुमा वर्दानी से 21-11, 21-18 से हार गईं।
इस बीच, मिश्रित युगल में सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी क्वार्टर फाइनल में जेन बैंग जियांग और या शिन वेई की चीनी जोड़ी से 21-12, 21-14 से हार गए। यह मैच 31 मिनट तक चला।
अपने पिछले राउंड में, बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने काई चेन तेओह और काई क्यूई तेओह की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के खिलाफ़ जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।