सोशल मीडिया पर कम, सेहत पर ज्यादा ध्यान दें एथलीट : नीलू मिश्रा
वाराणसी, 02 जनवरी (हि.स.)। भारत रत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेवाज्ञ संस्थानम् की ओर से आयोजित पंद्रह दिवसीय महामना महोत्सव के तहत मंगलवार को रेवड़ी तालाब स्थित जयनारायण इंटर कॉलेज में दौड़ प्रतियोगिता हुई।
इसमें 100, 200 और 400 मीटर वर्ग में एक हजार विद्यार्थियों ने दौड़ लगाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय वेटरन एथलीट नीलू मिश्रा ने कहा कि एथलीट को सोशल मीडिया पर कम सेहत पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय ग्वालियर के पूर्व कुलपति प्रो. दिलीप डेरेहा ने कहा कि सेहत एथलीट की पूंजी है। अध्यक्षता कर रहे डॉ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि महामना महोत्सव के अंतर्गत 6 जनवरी तक जिले के 10 इंटर कॉलेजों में 10 प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें बृहस्पतिवार को लंका स्थित ग्लोरियस एकेडमी में शतरंज प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिताओं के परिणाम आठ जनवरी को जारी किए जाएंगे। नौ जनवरी को स्वतंत्रता भवन बीएचयू में आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कुलदीप नारायण ने किया। इस मौके पर शिवम पांडेय, पीयूष, हिमांशु, सोनाली शर्मा मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।