एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप : चार भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में

एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप : चार भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
WhatsApp Channel Join Now
एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप : चार भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में


एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप : चार भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में


नई दिल्ली, 2 मई (हि.स.)। कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंडर-22 वर्ग में गुरुवार को चार भारतीय मुक्केबाजों मंडेंगबाम जदुमणि सिंह, निखिल, अजय कुमार और अंकुश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जदुमणि ने 51 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूटान की फुंटशो किनले को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

निखिल (57 किग्रा) ने भी इसी तरह का दबदबा दिखाया और उज्बेकिस्तान के बख्तियोरोव अयूबखोन को 4-0 से हराया।

अजय (63.5 किग्रा) और अंकुश (71 किग्रा) ने रेफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के फैसले से अपने-अपने मुकाबले जीते। अजय ने मंगोलिया के दमदींडोरज पी के खिलाफ पहले राउंड में ही मुकाबला जीत लिया, जबकि अंकुश ने कोरिया के ली जू सांग के खिलाफ तीसरे राउंड में अपना मैच जीत लिया।

इस बीच, आशीष को पुरुषों के 54 ग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के ओयुन एर्डेन ई के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

अंडर-22 सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे, जिसमें 10 पुरुषों सहित 22 भारतीय मुक्केबाज प्रतिस्पर्धा करेंगे।

बुधवार देर रात आर्यन (92 किग्रा), निशा (52 किग्रा), आकांक्षा फलसवाल (70 किग्रा) और रुद्रिका (75 किग्रा) ने युवा वर्ग में अपने-अपने क्वार्टर फाइनल जीते।

पुरुष वर्ग में बृजेश टम्टा (48 किग्रा), आर्यन (51 किग्रा), सागर जाखड़ (60 किग्रा), यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा), सुमित (67 किग्रा), प्रियांशु (71 किग्रा), राहुल कुंडू (75 किग्रा), साहिल (80 किग्रा), आर्यन (92 किग्रा) और लक्ष्य राठी ( 92 किग्रा) मुकाबला करेंगे।

महिला वर्ग के सेमीफाइनल में अन्नू (48 किग्रा), लक्ष्मी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), तमन्ना (54 किग्रा), यत्री पटेल (57 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा), श्रुष्टि साठे (63 किग्रा), पार्थवी ग्रेवाल (66 किग्रा), आकांक्षा (70 किग्रा), रुद्रिका (75 किग्रा), खुशी पूनिया (81 किग्रा) और निर्झरा बाना ( 81 किग्रा) हिस्सा लेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story