नौसेना के अक्षदीप ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

WhatsApp Channel Join Now


नौसेना के अक्षदीप ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता


- नौसेना के दो और खिलाड़ियों ने इसी इवेंट में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। भारतीय नौसेना के अक्षदीप एसएसआर ने 20 किमी एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है। नौसेना के दो और खिलाड़ियों ने इसी इवेंट में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

अक्षदीप एसएसआर ने आज जापान में आयोजित एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप की 20 किमी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था। इसके अलावा विकास पीओ लॉग (एफएंडए) और परमजीत बिष्ट सी II (जीएस) ने भी इसी इवेंट के दौरान 20 किमी रेस वॉक में ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। भारतीय नौसेना ने इस शानदार उपलब्धि के लिए तीनों एथलीटों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत

Share this story