पैरा एशियन खेल: भारतीय शटलरों ने तीसरे दिन जीते दो कांस्य पदक
हांगझू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। यहां चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में बुधवार को मिश्रित युगल स्पर्धा में भारतीय शटलरों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीते
प्रमोद भगत और मनीषा रामदास की भारतीय जोड़ी को मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इंडोनेशिया की लीनी रात्रि और हिकमत रामदानी ने भारतीय जोड़ी को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
पहला सेट काफी कड़ा रहा, लेकिन इंडोनेशियाई जोड़ी ने बाजी मारते हुए मैच में बढ़त बना ली। दूसरे सेट में इंडोनेशियाई जोड़ी ने 21-14 के स्कोर के साथ आसान जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।।
दूसरी ओर, मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 के सेमीफाइनल में नितेश कुमार और थुलासिमथी मुरुगेसन की भारतीय जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई।
फ्रेडी सेतियावान और खलीमातुस सादियाह की इंडोनेशियाई जोड़ी ने सीधे सेटों में आसान जीत (2-0) हासिल की।
भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में चुनौती दी, लेकिन उनके विरोधियों ने अंत में 21-17 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में, भारतीय जोड़ी को 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।