एशियाई पैरा खेल: शटलर सुहास यतिराज ने भारत को दिलाया एक और स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
एशियाई पैरा खेल: शटलर सुहास यतिराज ने भारत को दिलाया एक और स्वर्ण


हांगझू, 27 अक्टूबर (हि.स.)। शटलर सुहास यतिराज ने शुक्रवार को चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 फाइनल में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता।

शुक्रवार की शुरुआत में प्रमोद भगत की सफलता के बाद, सुहास ने शानदार वापसी करते हुए कोर्ट पर असाधारण प्रदर्शन किया।

मलेशिया के बुरहानुद्दीन मोहम्मद अमीन का सामना करते हुए सुहास को पहले सेट में अंक हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अमीन सहज दिखे और प्रत्येक शॉट को संयम के साथ खेला। उन्होंने पहला सेट 21-13 से जीत लिया।

लेकिन अगले दो सेटों में सुहास ने गियर बदलते हुए 2-1 से जीत हासिल कर ली। पहले सेट के विपरीत, यह सुहास ही थे जिन्होंने अमीन को प्रत्येक अंक के लिए कड़ी मेहनत कराई और दूसरा सेट 21-18 से जीत लिया। निर्णायक सेट में उन्होंने मलेशियाई शटलर को 21-9 से हराकर जीत हासिल की।

इस बीच, तीरंदाजी में, राकेश कुमार ने पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। राकेश और ईरान की अलीसीना मंशाएजादेह के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन भारतीय खिलाड़ी को मुकाबले के अंत में हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले, शीतल देवी ने दिन की शानदार शुरुआत की और महिलाओं की कंपाउंड ओपन स्पर्धा में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता।

शीतल देवी ने तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला कंपाउंड ओपन स्पर्धा में सिंगापुर की अलीम नूर सियाहिदा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 96 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 24 स्वर्ण, 29 रजत और 43 कांस्य पदक हैं। भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story