एशियाई पैरा खेल: रमन शर्मा ने पुरुषों की 1500 मीटर-टी38 स्पर्धा में जीता स्वर्ण
हांगझू, 27 अक्टूबर (हि.स.)। रमन शर्मा ने शुक्रवार को चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर-टी38 फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
रमन ने 4:20.80 सेकेंड का समय लिया और अपने एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड के साथ-साथ एशियाई रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। तिमोर-लेस्ते के टेओफिलो फ्रीटास ने 4:21.75 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि जापान के ताकाफुमी इगुसा ने 4:29.42 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
इससे पहले शुक्रवार को पुरुषों की जेवलिन थ्रो एफ-54 स्पर्धा में प्रदीप कुमार और लक्षित ने पोडियम पर दबदबा बनाए रखा। प्रदीप ने 25.94 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत की लगातार बढ़ती पदक तालिका में रजत पदक जोड़ा। लक्षित ने 21.20 मीटर का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास करके कांस्य पदक जीता।
ईरान के इरफ़ान बोंडोरी डेराज़्नोई ने 28.28 मीटर के सनसनीखेज थ्रो के साथ एशियाई पैरा खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और स्वर्ण पदक जीता।
वहीं, शीतल देवी ने चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में शुक्रवार को शानदार शुरुआत की और महिलाओं की कंपाउंड ओपन स्पर्धा में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता।
शीतल देवी ने तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला कंपाउंड ओपन इवेंट में सिंगापुर की अलीम नूर सियाहिदा को हराया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।