एशियाई पैरा खेल बैडमिंटन: नितेश-तरुण की जोड़ी ने भारत के लिए जीता एक और स्वर्ण
हांगझू, 27 अक्टूबर (हि.स.)। यहां चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में शुक्रवार को नितेश कुमार और तरूण की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने पुरुष युगल एसएल 3-एसएल 4 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के फ्रेडी और ड्वियोको की जोड़ी को शिकस्त दी।
पहले सेट में, भारतीय जोड़ी को इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ अंक हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पहला सेट भारतीय जोड़ी 21-9 से हार गई। लेकिन उन्होंने अगले दो सेटों के लिए खुद को मजबूत किया और दूसरा और निर्णायक सेट 21-19 और 22-20 से जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
इससे पहले आज प्रमोद भगत और सुहास यतिराज ने स्वर्ण जीता। मलेशिया के बुरहानुद्दीन मोहम्मद अमीन का सामना करते हुए सुहास को पहले सेट में अंक हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अमीन सहज दिखे और प्रत्येक शॉट को संयम के साथ खेला। उन्होंने पहला सेट 21-13 से जीत लिया, लेकिन अगले दो सेटों में सुहास ने 21-18, 21-9 से जीत हासिल कर स्वर्ण जीता।
वहीं, प्रमोद ने हमवतन नितेश कुमार को 2-1 से हराकर स्वर्ण जीता। प्रमोद ने पहले सेट में 22-20 से जीत दर्ज की। नितेश ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 21-18 के स्कोर के साथ गेम को बराबरी पर ला दिया। लेकिन अपने अनुभव को खेल में लाते हुए प्रमोद ने निर्णायक सेट 21-19 से जीतकर फाइनल में 2-1 से जीत हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।