एशिया रग्बी सेवंस ट्रॉफी में भारत की निगाहें स्वर्ण पदक पर
मुंबई, 2 नवंबर (हि.स.)। भारतीय रग्बी पुरुष और महिला टीमें 3 और 4 नवंबर को दोहा, कतर में होने वाली एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें महिलाएं पिछले साल के अपने रजत पदक को स्वर्ण में बदलना चाहेंगी। टूर्नामेंट में शीर्ष स्तरीय एशियाई टीमें हिस्सा लेंगी।
दूसरी ओर, पिछले साल नौवें स्थान पर रही पुरुष टीम इस बार अपना प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिश करेगी।
पुरुष और महिला दोनों टीमों ने विशेष रूप से एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए एसएआई, कोलकाता में आयोजित एक कठोर प्रशिक्षण शिविर के बाद 29 अक्टूबर को दोहा के लिए उड़ान भरी।
भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, “एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी इस साल भारतीय रग्बी के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। चूंकि महिला टीम को पोल पोजीशन पर रखा गया है, सर्वोत्तम संभव परिणाम एशिया रग्बी सेवन्स सीरीज़ के लिए योग्यता सुनिश्चित करेगा। हम टीमों की तैयारी को लेकर आश्वस्त हैं और पुरुषों और महिलाओं दोनों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए समर्थन करते हैं।”
पुरुष टीम कप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को इराक के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी, जबकि महिलाएं सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मंगोलिया से भिड़ेंगी।
भारतीय टीमें इस प्रकार हैं:
महिला: वाहबिज भरूचा (कप्तान), संध्या राय, आकांक्षा आनंद कटकड़े, शिखा यादव, डुमुनी मार्ंडी, गोमती, मामा नाइक, स्वेता शाही, उज्ज्वला घुगे, तारुलता नाइक, हूपी माझी, निर्मल्या राउत।
पुरुष: प्रिंस खत्री (कप्तान), नीरज, अजय, देवेन्द्र पडिर, सुकुमार हेम्ब्रोम, दीपक पुनिया, मोहित खत्री, हितेश डागर, गणेश माझी, आकाश बाल्मिकी, जावेद हुसैन, विनय अन्नबत्थिनी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।