आशीष नेहरा गर्ल्स क्लब ने वाईएमसीए को हराया
प्रयागराज, 03 अप्रैल (हि.स.)। कात्यानी पाठक और प्रियांशी पाण्डेय के खेल से आशीष नेहरा गर्ल्स क्लब ने वाईएमसीए को 29 रन से हराकर शशि द्विवेदी अंडर-14 बालक एवं बालिका क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किये। पराजित टीम के लक्ष्य यादव (136 रन) का प्रयास विफल हो गया।
डीपीएस मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में आशीष नेहरा गर्ल्स क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन (कात्यानी पाठक 60, श्रद्धा तिवारी 43, नीतू गौर 29, देवांश शर्मा 3-45, लक्ष्य यादव 2-37, प्रत्यूष प्रीतम 2-45) बनाकर वाईएमसीए को 34.5 ओवर में 192 रन (लक्ष्य यादव 136, प्रियांशी पाण्डेय 4-24, कात्यानी पाठक 2-42) पर समेट दिया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व नितिन मिश्र अम्पायर और हितेश श्रीवास्तव स्कोरर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।