प्रतीक ने किशोरी लाल क्लब को दिलाई जीत

WhatsApp Channel Join Now
प्रतीक ने किशोरी लाल क्लब को दिलाई जीत


प्रतीक ने किशोरी लाल क्लब को दिलाई जीत


-असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट

प्रयागराज, 05 नवम्बर (हि.स.)। किशोरी लाल क्लब ने गोपाल दास क्लब को 24 रन से हराकर सैयद असद कासिम स्मृति राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये। इस जीत में प्रतीक पांडेय की उम्दा गेंदबाजी (7-1-16-4) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में किशोरी लाल क्लब ने 33.3 ओवर में 184 रन (राहुल यादव 33 नाबाद, कमल सिंह 32, शिखर 24, आदित्य पांडेय 4-10, विकास सिंह 3-37) बनाए। जवाब में गोपाल दास क्लब की टीम 34.3 ओवर में 160 रन (अमन खान 36, कृष्णा यादव 33, मोहम्मद बशर 21, रौनक यादव 18, प्रतीक पांडेय 4-16, कमल सिंह 2-11) पर सिमट गई। प्रतीक पांडेय को पूर्व क्रिकेटर डॉ. वीएम शर्मा ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में सुधीर सोनकर व मोहम्मद नबी ने अम्पायरिंग एवं खुर्शीद अहमद व जुल नूरैन ने स्कोरिंग की।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story