डब्ल्यूपीएल: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अरुंधति रेड्डी पर लगा जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
डब्ल्यूपीएल: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अरुंधति रेड्डी पर लगा जुर्माना


बेंगलुरु, 27 फ़रवरी (हि.स.)। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को यूपी वारियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दिल्ली कैपिटल्स की अरुंधति रेड्डी पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।

अरुंधति ने डब्ल्यूपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो एक मैच के दौरान ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं या जो उनके आउट होने पर बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं।

दरअसल मैच के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अरुंधति ने फुल टॉस गेंद फेंकी, जिसे पूनम ने कुशलता से शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्कूप कर दिया। वहां मौजूद शिखा पांडे ने एक आसान कैच लपका, जिससे पूनम आउट हो गईं। इसके बाद अरुंधति ने जश्न मनाना शुरु किया और जोश में पवेलियन की ओर इशारा भी किया, जो आचार संहिता का उल्लघंन माना गया।

आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

मैच की बात करें तो इस मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 119 रन बनाए, जवाब में दिल्ली ने 14.3 ओवर में 1 विकेट पर 123 रन बनाकर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Share this story