आर्मी कमांडर ने चीफ ऑफ स्टाफ को 23 रनों से दी मात
लखनऊ, 16 मार्च (हि.स.)। सेना मुख्यालय मध्य कमान में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इसमें आर्मी कमांडर 11 ने चीफ ऑफ स्टाफ को 23 रनों से परास्त किया। इस मैच में ब्रिगेडियर आरएस ठाकुर ने शानदार 24 रन बनाये।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर सैनिकों के बीच 15 ओवर का मैत्रीपूर्ण मैच आयोजित हुआ। इसमें चीफ ऑफ स्टाफ ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। आर्मी कमांडर ने 15 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर 125 रन बनाये। चीफ ऑफ स्टाफ की टीम 102 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच हार गयी। इस मैच के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस.राजा सुब्रमणि ने दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किये। मैच के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा सीओएस भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।