अर्जुन ने की शानदार बल्लेबाजी, ध्रुव ने जीता मैच
लखनऊ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग मैच के ए डिवीजन में ध्रुव क्रिकेट एकेडमी ने रेप्ल क्लब को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में अर्जुन भारद्वाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 चौका और एक छक्का की मदद से 115 रन बनाये। वहीं दूसरे मैच में इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने यार्कर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा दिया।
रेप्ल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट खोकर 235 रन बनाये। शुभम चौधरी ने सर्वाधिक 83 रन का योगदान दिया। वहीं आदित्य यादव ने 37 रन बनाये, जबकि सावन कुमार सिंह ने 30 रन का योगदान दिया। ध्रुव एकेडमी ने मात्र तीन विकेट खोकर 237 रन बना लिये। सलामी बल्लेबाज दिव्यांश राजपूत ने 95 रन का योगदान दिया। वहीं अर्जुन ने 115 रन बनाये और अंत तक क्रिज पर जमे रहे।
दूसरे मैच में यार्कर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज समर्थ दीक्षित ने 16 रन बनाये, वहीं कार्तिकेय ने 26 रन का योगदान दिया। इंडियन इलेवन की टीम ने तीन विकेट खोकर 172 रन बना लिये और सात विकेट से मैच को जीत लिया। ब्रिजेन्द्र त्रिपाठी ने सर्वाधिक 74 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।