अरहम ने की शानदार गेंदबाजी, लाॅ मार्टिनियर काॅलेज ने खिताब पर किया कब्जा
लखनऊ, 11 दिसम्बर (हि.स.)। अविनाश चंद्र चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लाॅ मार्टिनियर काॅलेज ने सेंट जोसेफ कालेज को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में लाॅ मार्टिनियर काॅलेज के अरहम खान ने चार ओवर गेंद डालकर मात्र 18 रन देते हुए तीन विकेट झटके।
सेंट जोसेफ कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 76 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज सचिन श्रीवास्तव मात्र सात रन पर आउट हो गये। वहीं यश मिश्रा 10 रन बनाकर आउट हो गये। सबसे ज्यादा तन्मय ने 13 रन बनाये। वहीं लाॅ मार्टिनियर की टीम ने मात्र दो विकेट गवांकर 77 रन बनाते हुए आठ विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सिमरप्रति सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। वहीं व्योम गुप्ता ने 18 रन बनाये। वहीं अलंकृत कृष्णा ने 19 रन बनाते हुए अंत तक कृज पर जमे रहें। वहीं अरहम खान ने भी 20 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।