अर्जेंटीना ने मेसी के बिना खेलना सीख लिया : स्कैलोनी

WhatsApp Channel Join Now
अर्जेंटीना ने मेसी के बिना खेलना सीख लिया : स्कैलोनी


अर्जेंटीना ने मेसी के बिना खेलना सीख लिया : स्कैलोनी


नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कैलोनी ने बुधवार को कोलंबिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले कहा कि उनकी टीम अब लियोनेल मेसी की अनुपस्थिति में भी बिना किसी समस्या के खेल सकती है और अब उन्हें लाइन-अप में बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ती।

मेसी ने 2005 में अर्जेंटीना के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और अब तक 192 मैचों में 112 गोल किए हैं। उन्होंने 2022 में वर्ल्ड कप, दो कोपा अमेरिका खिताब और 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। 37 वर्षीय मेसी मार्च में हुए उरुग्वे के खिलाफ 1-0 की जीत और ब्राजील के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत में चोट के कारण नहीं खेले थे, लेकिन अर्जेंटीना ने उस अंतरराष्ट्रीय ब्रेक में 2026 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी। मेसी इस महीने के वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के लिए टीम में लौटे और चिली के खिलाफ 1-0 की जीत में उन्हें सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा गया।

स्कैलोनी ने ब्यूनस आयर्स में पत्रकारों से कहा, अब टीम इस स्थिति में है कि वह मेसी के साथ या बिना एक ही तरह से खेल सकती है, जो पहले ज्यादा जटिल हुआ करता था क्योंकि हमें कुछ खिलाड़ियों में बदलाव करना पड़ता था। लेकिन अब हमें इस जरूरत की आवश्यकता नहीं है, और टीम उसी तरह से काम करती है, यह अच्छा है।

स्कैलोनी ने कोलंबिया की टीम को लेकर कहा, यह एक बेहतरीन टीम है, और इसमें शानदार खिलाड़ी हैं, जिनका एक स्पष्ट खेल तरीका है जो आपको मुश्किल में डाल सकता है। हमने इसका विश्लेषण किया है, और खिलाड़ियों को इसके ताकतवर पहलुओं और उन पर हम किस तरह से फायदा उठा सकते हैं, यह बताया है। यह एक शानदार मैच होने वाला है, खासकर क्योंकि हम अपने घर में खेल रहे हैं, तो हमारे लोग खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकेंगे।

अर्जेंटीना पहले ही 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है, जबकि कोलंबिया छठे और आखिरी स्वचालित क्वालीफिकेशन स्थान पर है और वे अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगे। कोलंबिया ने अर्जेंटीना को पिछले वर्ल्ड कप क्वालीफायर में 2-1 से हराया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story