अपूर्व ने गोल्ड मेडल जीतकर कानपुर का गौरव बढाया
कानपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। जिला तीरन्दाज़ी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया कि बुधवार को 15 नवंबर से 22 नवंबर बुधवार तक 43वीं एन०टी०पी०सी० जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता भरतपुर, राजस्थान में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में यूथ आर्चरी ऐकेडमी कानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ज़िला तीरन्दाज़ी संघ के तीरन्दाज अपूर्व वशिष्ठ ने इंडियन राउंड वर्ग में उत्तर प्रदेश में अपना चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कराया था। इसके उपरांत अपूर्व वशिष्ठ ने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार दूसरे वर्ष भी 43वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता भरतपुर राजस्थान में गोल्ड मेडल अर्जित किया।
इससे पूर्व अपूर्व ने 39वें एनटीपीसी सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2022 राजस्थान में गोल्ड मेडल व 42वें एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022 गोवा में गोल्ड मेंडल प्राप्त किया था। जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजाभरत अवस्थी व यूथ आर्चरी ऐकेडमी, कानपुर के कोच फागु महातो व सन्दीप कुमार पासवान नें अपूर्व की इस जीत पर बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।