सुनील छेत्री के 150वें अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले अनवर अली ने कहा-वह हमारे लीजेंड हैं
गुवाहाटी, 25 मार्च (हि.स.)। सुनील छेत्री के 150वें सीनियर अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले, भारत के डिफेंडर अनवर अली ने कप्तान को लीजेंड करार दिया।
रविवार को प्रेस से बात करते हुए अनवर ने छेत्री को शुभकामनाएं दीं, जो गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले में भारत के लिए अपना 150वां मैच खेलेंगे। अनवर यह भी चाहते हैं कि छेत्री अधिक मैच खेलें।
अनवर ने कहा, वह हमारे लीजेंड हैं। मैं बस उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजना चाहता हूं। वह भारत में किसी के लिए भी लीजेंड हैं। मैं चाहता हूं कि वह और अधिक मैच खेलें।
गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के आगामी मैच की शुरुआत से पहले, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सुनील छेत्री को सम्मानित करने का फैसला किया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ फीफा विश्व कप 2026 के पहले दौर के क्वालीफायर मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लू टाइगर्स ने खेल में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आगामी दौर के लिए मेजबान टीम अफगान से मुकाबला करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, पिछले गेम में हमारा प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन हम स्कोर नहीं कर सके। लेकिन अगले मैच के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय डिफेंडर ने कहा कि पिछले राउंड में भले ही वे गोल करने में असफल रहे, लेकिन टीम क्लीन शीट बरकरार रखने में सफल रही। उन्होंने कहा कि ब्लू टाइगर्स का मुख्य लक्ष्य आगामी मैच में तीन अंक हासिल करना होगा।
उन्होंने कहा, हर मैच मैत्रीपूर्ण है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह मैत्रीपूर्ण या प्रतिस्पर्धी खेल है। सीखने की एक प्रक्रिया है। पिछले मैच में, हम तीन अंक प्राप्त करने में असफल रहे लेकिन हम क्लीनशीट रखने में कामयाब रहे और एक अंक हासिल किया। हमारे लिए, यह एक अच्छी बात है। अगले गेम के लिए हमारा लक्ष्य तीन अंक जीतना होगा।
ग्रुप ए में क्वालीफायर के अपने चौथे मैच में भारत 26 मार्च को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में अफगानिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। ब्लू टाइगर्स वर्तमान में तीन मैचों में चार अंकों के साथ ग्रुप में कुवैत से एक अंक आगे दूसरे स्थान पर है। जिनके इतने ही मैचों से तीन अंक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।