ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ी अनुज गोस्वामी ने जीता स्वर्ण पदक

ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ी अनुज गोस्वामी ने जीता स्वर्ण पदक
WhatsApp Channel Join Now
ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ी अनुज गोस्वामी ने जीता स्वर्ण पदक


ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ी अनुज गोस्वामी ने जीता स्वर्ण पदक


भोपाल, 10 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के देहरादून शहर में आठ से 12 मई 2024 तक ऑल इण्डिया कैडेट, जूनियर, अन्डर -21 और सीनियर वर्ग कराते चैम्पियषिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को मप्र राज्य अकादमी के खिलाड़ी अनुज गौस्वामी ने अपने खेल और शारीरिक दक्षता का शानदार प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी विकास खराड़कर ने बताया कि अन्डर- 21 के -55 किग्रा. भारवर्ग में फायनल मुकाबला राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ी अनुज गोस्वामी और वेस्ट बंगाल के शिवम पोड्डर के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में अनुज गोस्वामी ने शुरू से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन कर मुकाबले को एकतरफा कर दिया। उन्होंने यह मुकाबला 7-0 अंकों से जीता।

अनुज गोस्वामी राज्य कराते अकादमी भोपाल में बोर्डिंग के खिलाड़ी है एवं प्रशिक्षक हर्षित विश्वकर्मा, दीपक नरवरिया और कुलदीप कांदिल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। मप्र राज्य कराते अकादमी भोपाल के खिलाड़ियों ने वर्ष 2007 से अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 241 स्वर्ण, 97 रजत और 104 कांस्य सहित कुल 442 पदक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 स्वर्ण, 16 रजत और 28 कांस्य सहित 84 पदक अर्जित किये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story