अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट : ऑपरेटिंग विभाग की टीम ने जीता फाइनल मैच
मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित किये जा रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 9वें दिवस पर रविवार को सी एंड डब्ल्यू विभाग एवं ऑपरेटिंग विभाग के मध्य खेल सचिव राजेन्द्र शर्मा के निर्देशन में फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया।
सी एंड डब्ल्यू विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने बैटिंग के लिए मैदान में उतरी ऑपरेटिंग विभाग की टीम ने चेतन तनेजा की कप्तानी में मात्र 14.4 ओवर में 02 विकेट खोकर 127 बनाते हुए मैच में विजय प्राप्त की।
फाइनल मैच में ऑपरेटिंग विभाग टीम के तवरेज बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ द मैच रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब ऑपरेटिंग विभाग के महेंद्र को प्रदान किया गया। पूरे टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज निजाम अली, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रफ़ी हुसैन, बेस्ट फील्डर महेश मीना, मैन ऑफ़ द सीरीज रफ़ी हुसैन, बेस्ट आल राउंडर राकेश त्यागी रहे। मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।