सुनील कुमार ने की शानदार गेंदबाजी, अन्नपूर्णा ने हिन्दुस्तान फायर को हराया
लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। स्वर्गीय एम.एल. मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब ने हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब को एक विकेट से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सुनील कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन ओवर में ही सिर्फ नौ रन देकर चार विकेट झटके।
हिन्दुस्तान फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 191 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज नमन तिवारी ने 55 रन का योगदान दिया। वहीं सूर्यांश राय ने छह चौका की मदद से 53 रन बनाये। भाव सेठ ने 31 रन का योगदान दिया। वहीं अन्नपूर्णा की टीम ने एक विकेट रहते ही 192 रन बना लिये और कड़े मुकाबले में एक विकेट से मैच को जीत लिया। राघवेन्द्र यादव ने अपनी टीम में सबसे अधिक 56 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं कृष्ण कुमा सिंह ने 33 रन का योगदान दिया, जबकि सुनील कुमार ने 30 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।