अंकुर ने की धुआंधार बल्लेबाजी, अखिल इंफ्रा ने एनईआर को हराया
लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। सुबोध मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने नार्थ ईस्ट रेलवे को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अखिल इंफ्रा के अंकुर मलिक ने धुआंधार 84 रन बनाये।
एनईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गवांकर 243 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अमित सिंह मात्र एक रन बनाकर आउट हो गये। वहीं सौरभ दुबे ने अपनी टीम में सर्वाधिक 84 रन बनाये। यह रन उन्होंने 93 बाल पर बनाये। अवनीश सिंह ने 24 रन का योगदान दिया। शिव कुमार ने 45 रन बनाये। वहीं अखिल इंफ्रा की टीम ने चार विकेट गवांकर ही 247 रन बना लिये और छह विकेट से मैच को जीत लिया। अंकुर मलिक ने नौ चौका और चार छक्का की मदद से 69 बाल पर 84 रन बनाये। टीम के मो. सैफ ने 69 बाल पर 65 रन बनाये। अभिनव दीक्षित ने 48 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।