अंकित यादव ने जड़ा शतक, सीडीएस सहारा पहुंचा सेमी फाइनल में
लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिविजन में क्वार्टर फाइनल मैच क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब और सीडीएस सहारा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। सीडीएस सहारा ने द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में सीडीएस सहारा के बल्लेबाज अंकित यादव ने शानदार शतक जड़ा।
सीडीएस सहारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 314 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अर्जित वर्मा मात्र छह रन बनाकर आउट हो गये। वहीं दूसरे क्रम के बल्लेबाज अंकित यादव ने 13 चौका और दो छक्का की मदद से 90 बाल पर 102 बनाये। करन शुक्ला ने 93 बाल पर 94 रन का योगदान दिया। जय प्रकाश गुप्ता ने 54 रन बनाया।
वहीं द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 187 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गयी और सीडीएस सहारा ने 127 रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सबसे ज्यादा अमन सिंह ने 69 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।