ओडिशा रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स हाई परफॉरमेंस सेंटर के अनिमेष कुजूर और लक्ष्मीप्रिया किसान ने दो-दो पदक जीते
पटना, 01 अक्टूबर (हि.स)। रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों ने इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण सहित नौ पदक जीते। साथ ही चार मीट रिकॉर्ड भी बनाए।
ओडिशा रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स हाई परफॉरमेंस सेंटर (एचपीसी) के अनिमेष कुजूर (100 मीटर और 200 मीटर) और लक्ष्मीप्रिया किसान (800 मीटर और 1500 मीटर) दोनों ने दो-दो पदक जीते। अनिमेष ने दोनों स्प्रिंट दूरियों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ एथलीट (पुरुष) का पुरस्कार भी जीता। लक्ष्मीप्रिया ने 800 मीटर स्पर्धा में 3:08.70 मिनट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने चैंपियनशिप में रजत पदक जीत था।
मौमिता मोंडल ने भी इस साल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 100 मीटर बाधा दौड़ और लंबी कूद दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता। मौमिता ने लंबी कूद में 6.27 मीटर की सीजन की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय की और बाधा दौड़ स्पर्धा में 13.71 सेकंड में फिनिश लाइन पार की।
अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ओडिशा आर एफ एच पी सी के मुख्य कोच मार्टिन ओवेन्स ने कहा, एच पी सी ने शानदार चैंपियनशिप जीती। अनिमेष ने अपनी दोनों रेस बहुत बड़े अंतर से जीतीं। वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने सीजन का अंत बहुत अच्छे से किया है। हम उन्हें अगले साल राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार करेंगे। लक्ष्मी का प्रयास असाधारण था, क्योंकि वह अभी भी अंडर-20 एथलीट हैं, इसलिए उन्होंने जिन दोनों स्पर्धाओं में हिस्सा लिया, उनमें पदक जीतकर हम बहुत खुश हैं।
अनिमेष कुजूर अपनी उपलब्धि से बेहद खुश हैं और उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करने को उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, मैं उत्साहित हूं कि मैंने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता है! यह मेरा पहला मौका है, और मुझे इस साल अपने लगातार प्रदर्शन पर गर्व है। मुझे इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट का पुरस्कार प्राप्त करने का भी सम्मान मिला। मैं अपने परिणामों से खुश हूं, लेकिन मुझे पता है कि मैं और भी बेहतर कर सकता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “ओडिशा रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स एचपीसी के साथ दो साल पूरे होने के मौके पर, मैं अपनी पूरी टीम के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। मेरे कोच और फिजियोथेरेपिस्ट से लेकर मनोवैज्ञानिक, परामर्शदाता, मीडिया टीम, डाइनिंग स्टाफ और मेरे सभी सहायक कर्मचारियों तक, मेरी यात्रा में उनकी मदद अमूल्य रही है। आप सभी ने मेरे विकास और सफलता में योगदान दिया है, और मैं उनके समर्थन के बिना इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता।
अनिमेष ने फाइनल में क्रमशः 10.40 और 20.65 सेकंड के समय के साथ 100 मीटर और 200 मीटर दोनों स्पर्धाओं में कमाल कर दिया। उन्होंने दोनों स्पर्धाओं में पुराने मीट रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। 200 मीटर स्पर्धा में पिछला मीट रिकॉर्ड पहले से ही उनके नाम था।
तान्या चौधरी ने महिलाओं की हैमर थ्रो में 54.43 मीटर की मीट रिकॉर्ड दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता। एचपीसी के सबसे होनहार एथलीटों में से एक जशबीर नायक ने अपने करियर में पहली बार 7000 अंक का आंकड़ा पार करके बहुप्रतीक्षित डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक जीता। यह खिताब जशबीर का राष्ट्रीय स्तर पर पहला खिताब है। इसके अलावा होनहार रतीश पी. ने पुरुषों की 100 मीटर बाधा दौड़ में 14.56 के प्रयास के साथ रजत पदक जीता, जो उनके लिए एक नया पर्सनल बेस्ट है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।