अनिल सिंह के शतक से ट्रिपल सेवन ने जीता मैच

अनिल सिंह के शतक से ट्रिपल सेवन ने जीता मैच
WhatsApp Channel Join Now
अनिल सिंह के शतक से ट्रिपल सेवन ने जीता मैच


लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। अनिल सिंह (105) के शतक से ट्रिपल सेवन क्लब ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खानदान-ए-अवध को 72 रन से पराजित किया। आरबीटी स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मैच में ट्रिपल सेवन क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज अनिल सिंह ने 61 गेंदों पर 14 चौके व 3 छक्के जड़ते हुए 105 रन की शतकीय पारी खेली।

उन्होंने गुरबिंदर सिंह (16) के साथ पहले विकेट के लिए 81 रन और अजय कुमार (नाबाद 31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। खानदान-ए-अवध से शिशु ओम दीक्षित ने 4 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट की सफलता हासिल की। प्रशांत चतुर्वेदी व सबीर को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में खानदान-ए-अवध लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 98 रन ही बना सका और जीत से 72 रन दूर रह गया। टीम से सबीर (नाबाद 34), गुलरेज रिजवी (नाबाद 25) और इस्लाम (14) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

ट्रिपल सेवन क्लब से महिराज सिंह व रेहान ने दो-दो विकेट की सफलता हासिल की। अमित कुमार व अजय द्विवेदी को एक-एक विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रिपल सेवन के अनिल सिंह को मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story