अनिल ने की शानदार बल्लेबाजी, हिमालयन ने जीता मैच
लखनऊ, 14 नवम्बर (हि.स.)। हिमालयन क्लब ने द्वितीय स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच अनिल लाल (नाबाद 53) के अर्धशतक और जमाल काजिम (45) की उम्दा पारी से मंगलवार को खेले गए मैच में ट्रिपल सेवन क्लब को 7 विकेट से हराया।
पं. रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर ट्रिपल सेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 148 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अनिल सिंह ने 41 गेंदों पर 3 चौके व 4 छक्के से 61 रन और गुरबिंदर सिंह ढिल्लो ने 38 गेंदों पर 4 चौके व 1 छक्के से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
हिमालयन क्लब से मोहम्मद सैफू व राजेंद्र कुमार को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में हिमालयन क्लब ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। अनिल लाल ने 50 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से नाबाद 53 रन,जमाल काजिम ने 31 गेंदों पर 7 चौके से 45 रन और सोनू स्वरुप ने नाबाद 34 रन का योगदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।