रायगढ़ की ‘अनन्या गुप्ता’ फुटबॉल सब-जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में कर्नाटक का करेंगी प्रतिनिधित्व

WhatsApp Channel Join Now
रायगढ़ की ‘अनन्या गुप्ता’ फुटबॉल सब-जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में कर्नाटक का करेंगी प्रतिनिधित्व


रायगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)।रायगढ़ की होनहार खिलाड़ी अनन्या गुप्ता ने कर्नाटक की सब-जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में स्थान पाकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। रायगढ़ के प्रतिष्ठित गुप्ता परिवार की लाडली, ‘यूनिवर्सल स्टोर’ के ऑनर विजय गुप्ता की पुत्री एवं राजीव गुप्ता की भतीजी अनन्या ने बेहद कम उम्र में फुटबॉल के प्रति अपनी लगन और प्रतिभा से खुद को साबित किया है, और अब वह राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि अनन्या ने बेहद कम उम्र में फुटबॉल के प्रति अपनी अथाह लगन और प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी फुटबॉल यात्रा की शुरुआत केवल 8 साल की उम्र में ‘गोल्डन बेबी लीग’ से हुई थी। तब से अनन्या ने लगातार अपने खेल में सुधार करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया है। उनकी इस यात्रा में उनके पहले कोच स्वर्गीय तापस चटर्जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने अनन्या के हुनर को पहचाना और विजय गुप्ता को उसकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की सलाह दी। विजय गुप्ता, जो स्वयं एक शानदार फुटबॉल खिलाड़ी हैं, ने अपनी बेटी की प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए उसे ‘दा फुटबॉल अकादमी’ रायगढ़ में प्रशिक्षित किया।

अनन्या का राष्ट्रीय स्तर पर पहला सब-जूनियर नेशनल टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए 2023 में अमृतसर में हुआ था, जहाँ उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उसके बाद पिता ने मई 2024 में अनन्या को और अधिक उन्नत प्रशिक्षण के लिए देश की प्रतिष्ठित ‘किक स्टार्ट फुटबॉल अकादमी’ बेंगलुरु में एडमिशन कराया। जहां कर्नाटक की सब-जूनियर नेशनल टीम के लिए अनन्या ने कई चरणों में कठिन ट्रायल्स दिए और अपनी कड़ी मेहनत के बल पर टीम के अंतिम 22 खिलाड़ियों में स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं। अब अनन्या पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित होने वाले सब-जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। अनन्या की इस उपलब्धि ने न केवल गुप्ता परिवार को गर्वित किया है, बल्कि पूरे रायगढ़ शहर को भी गौरवान्वित किया है। अनन्या की इस उपलब्धि पर मित्रों, परिजनों और शहरवासियों की शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं, जिससे घर में खुशी का माहौल है। विजय गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया है कि अनन्या आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरते हुए परिवार और रायगढ़ का नाम रोशन करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story