सांईं ताइक्वांडो अकेडमी मुरादाबाद ने जीती अमरोहा ताइक्वांडो चैपियनशिप ट्राफी
- मुरादाबाद पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
मुरादाबाद, 4 मई (हि.स.)। अमरोहा ताइक्वांडो चैपियनशिप मे सांईं ताइक्वांडो अकेडमी मुरादाबाद द्वारा चैंपियनशिप ट्राफी जीतने पर मुरादाबाद के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हर्ष जताया और शनिवार को टीम के मुरादाबाद पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और सभी को शुभकामनाएं दी गईं।
सांईं ताइक्वांडो अकेडमी के कोच व आयोजक सचिव शहजेब अली ने बताया कि आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल गजरौला में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन अमरोहा द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो कप चैपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के लगभग 12 स्कूलों व क्लब की टीमों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमे सांईं ताइक्वांडो एकेडमी के 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे 14 स्वर्ण 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा किया। अनमोल मसीह, आशीष सिंह, शहजेब खान, वासु भाटिया, लवकुश यादव, रोहित कुमार, रायन सागर, निक्की मसीह, निखिल कुमार , वैभव सक्सेना, आर्यन, अक्षत सूर्यांश, आयुष सूर्यांश ने स्वर्ण पदक जीता, कृष्ण कुमार, निलय चौधरी ने रजत पदक जीता, और अर्जुन सिंह ने कांस्य पदक जीता।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।